देहरादून : ठेकेदार से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले शातिर की खुमारी महज 15 घण्टे में ही उतर गई। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। दोनों शातिर लोगों से फोन मांगकर रंगदारी मांग रहे थे। मसूद आलम निवासी सिंगल मंडी ने बताया कि वह ठेकेदारी करते हैं। 25 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी और 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। फोन करने वाला व्यक्ति अपना नाम डॉन बता रहा था । उस समय उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। मसूद आलम ने बताया कि एक नवंबर को उनके मोबाइल पर दोबारा फोन आया और फोन करने वाले ने अपना नाम डान बताया। व्यक्ति ने दो दिन का समय दिया है और 15 लाख की रंगदारी न देने पर उनके भाई और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी मोहल्ले में रहने वाले अनस नाम के युवक से एक बार किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई थी। ऐसे में उन्हें शक है कि अनस यह काम कर रहा है।
एसएसपी अजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गहनता से जांच के निर्देश दिए। शहर कोतवाली पुलिस ने सबसे पहले उन नंबरों की जांच की जिन नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे थे। जांच में सामने आया कि सभी मोबाइल नंबर अलग-अलग व्यक्तियों के हैं, जिनमें से कोई मजदूरी तो कोई चाय की ठेली लगाने का काम करता है। सभी व्यक्तियों से आरोपी बेहद शातिराना अंदाज में अपने मोबाइल का रिचार्ज खत्म होने के बहाना बनाकर अर्जेंट फोन करने के नाम पर उनका मोबाइल ले रहा था तथा फोन कर 15 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था।
पुलिस टीम ने उन सभी स्थानों पर जहाँ से शिकायतकर्ता को धमकी दी गई थी, जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाई। जांच में एक बाइक के बारे में जानकारी मिली। बाइक के बारे में पता किया तो पता चला कि अनस व मोहम्मद सैफ नाम के दो युवक बहाना बनाकर वाहन मांगकर ले गए थे। शनिवार को पुलिस ने दोनों को सिंगल मंडी तिराहे के पास से मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी अनस शीशे की दुकान में जबकि मोहम्मद सैफ इंडस्ट्रियल एरिया पटेलनगर में चाय की फैक्ट्री में काम करता है। पूछताछ में दोनों ने बताया गया कि जल्दी पैसा कमाने के लालच में उन्होंने अपने मोहल्ले के ही रहने वाले युसूफ आलम को फोन पर धमकी देकर उसे रंगदारी मांगने की योजना बनाई। योजना को अंजाम देने के लिए दोनों ने लोगों से अपने मोबाइल में रिचार्ज खत्म होने के बहाने बनाकर अर्जेंट कॉल करने के नाम पर उनका मोबाइल लेकर उससे धमकी दी तथा रंगदारी की रकम मांगी। आरोपियों की पहचान अनस पुत्र मोहम्मद जाकिर निवासी सिंगल मंडी कुसुम विहार देहरादून उम्र 19 वर्ष औ मोहम्मद सेफ पुत्र अशरफ अहमद निवासी सिंगल मंडी कुसुम विहार देहरादून उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है।
More Stories
कोर्ट से मिली सशर्त जमानत का उल्लंघन करना बॉबी पंवार पर पड़ सकता है भारी!!
रैली से पहले बॉबी पंवार पर पुलिस का शिकंजा, नोटिस भेजकर 24 घन्टे के अंदर थाने बुलाया
देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, आरोपी सलमान गिरफ्तार