September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

दिवाली पर गौहत्या करने वालों पर दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक गिरफ्तार, घर सीज किया

देहरादून: त्यौहार के दिन भी कुछ लोग अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहे। कारगी ग्रांट क्षेत्र में गैर संप्रदाय के लोगों द्वारा दो गाय काटने का मामला सामने आया है। दून पुलिस ने घटना पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया है वहीं जिस घर में यह कृत्य हुआ, उस घर को सीज कर दिया है।

पटेलनगर कोतवाली पुलिस मंगलवार रात को गश्त कर रही थी, इसी दौरान सडक किनारे एक कार टाटा निक्सन संख्या यू0के0-11-ए-2690 को संदिग्ध अवस्था में खडे हुए देखा, जिसे चैक करने के दौरान उक्त कार के अन्दर बैठा व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा। संदिग्धता के आधार पर गाडी के पास पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा चालक को वाहन से उतारकर वाहन चालक का नाम/पता पूछा गया, तो वाहन चालक द्वारा अपना नाम वाजिद पुत्र अब्दुल खालीद, निवासी निकट पुराना कब्रिस्तान कारगी ग्रान्ट थाना पटेलनगर जनपद देहरादून बताया। पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिग्गी से दो पोटलो मे करीब 80 किलो गौ माँस पाया गया।

आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा पास वाले मकान के अन्दर गौमांस होने की सूचना दी गई तथा उक्त मकान आशू पुत्र शौकत, निवासी कारगी ग्रान्ट का होना बताया गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मकान के अन्दर चलकर देखा तो तीन पोटलो मे करीब 95 किलो पशु मांस तथा पास मे ही लगभग 200 किलो ग्राम का एक गौवंशीय पशु मृत अवस्था में पाया गया। मौके से 02 आरोपी घर के पीछे टूटी हुई दीवार से मौका पाकर फरार हो गये।

पूछताछ में आरोपी वाजिद ने मकान से भागे व्यक्तियों के नाम आशू तथा आरिफ पुत्र लख्खू, निवासी कन्हैया विहार बताया। आरोपी ने बताया कि आशू तथा आरिफ के द्वारा उक्त घर में 02 गायो को काटा गया था, जिनका कुछ मांस आरोपी ने अपनी गाडी में रखा गया था।
मौके से आरोपी वाजिद को गिरफ्तार किया गया तथा बरामद गौ माँस व अन्य अंगो को आबादी से दूर जंगल मे दफनाकर नष्ट किया गया । इस सम्बन्ध में थाना पटेलनगर में मुकदमा दर्ज किया गया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

About Author