देहरादून: विजिलेंस ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY ) योजना के अंतर्गत बनाई गई सड़क में खेत के कटान का भुगतान करने के एवज में रिश्वत लेते अपर सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई सुंदर सिंह चौहान को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की एक टीम आरोपित के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में जांच में जुटी हुई है।
कालसी निवासी एक व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई कि कुछ समय पहले पीएमजीएसवाई योजना के तहत सड़क बनाई गई थी। सड़क निर्माण में उनका खेत भी कटान के जद में आ गया था। इसके मुआवजे के लिए उन्होंने आवेदन किया था। दस्तावेजों की जांच के बाद अपर सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई कालसी सुंदर सिंह चौहान के पास फाइल पहुंची और उन्होंने मुआवजे का चेक देना था। इसके बदले आरोपित ने पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
शिकायत के आधार पर निदेशक विजिलेंस डा. वी मुरुगेशन ने तत्काल ट्रेप टीम का गठन करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। शनिवार को विजिलेंस की टीम कालसी पहुंची और आरोपित सुंदर सिंह चौहान को उनके कालसी स्थित कार्यालय से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। निदेशक विजिलेंस ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। साथ ही कहा कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी अपने पदीय कार्य में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है व आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की है तो इस संबंध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1064 एवं वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर संपर्क कर सकता है।

More Stories
रोमांच पड़ा महंगा, बंजी जंपिंग के दौरान नीचे गिरा युवक, देखें वीडियो
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी