September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

छात्रसंघ चुनाव न होने पर भड़के छात्र, घण्टाघर पर जाम लगाया, पुतला फूंका

देहरादून: छात्रसंघ चुनाव न होने पर छात्र भड़क गए हैं। पिछले तीन दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र शनिवार को अचानक घण्टाघर पहुंच गए और कुछ देर तक सड़क पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों ने पुतला दहन किया करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

देहरादून निवासी सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह ने समाचारपत्रों में 25 अक्तूबर को राजकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की खबर को आधार बनाते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि राज्य सरकार ने 23 अप्रैल 2024 को एक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया था। इसमें छात्रसंघ चुनाव 30 सितंबर 2024 तक कराने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने समय पर चुनाव नहीं कराए और ना ही शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त किए, जो लिंगदोह समिति की सिफारिशों का उल्लंघन है। इससे छात्रों की पढ़ाई में असर पड़ रहा है।

About Author