April 19, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

होटल का कमरा नंबर 204 व 207 था सीक्रेट, SSP को मिली सूचना ओर सेक्स रैकेट का गिरोह हुआ बेनकाब

Spread the love

देहरादून: दीपावली पर सैक्स रैकेट चलाकर कमाई करने के मंसूबे एसएसपी देहरादून को मिली सूचना पर फेल हो गए। दून पुलिस ने हाईटैक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसएसपी अजय सिंह को सूचना मिली कि दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित नेगी होटल में संचालक की ओर से साथियों के साथ मिलकर देह व्यापार का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने तत्काल एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएनटीएफ) व एसओजी की एक संयुक्त टीम का गठन किया। टीम ने मंगलवार रात को होटल में दबिश दी।

पुलिस टीम ने मौके से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । उनके कब्जे से पश्चिम बंगाल ,त्रिपुरा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की युवतियों को रेस्क्यू किया है। आरोपितों की पहचान संजू शाही पुत्र दल बहादुर शाही निवासी गांव दैलेख नौलापुर थाना बुरी गांव जिला बदरिया नेपाल (मुख्य आरोपी), आकाश गुप्ता निवासी तबीला नर्सिंग होम बड़ी सब्जी मंडी धौलपुर राजस्थान (ब्रोकर) और मोहम्मद अजकान उर्फ मोहम्मद सलमान निवासी गांव बसंतगंज पोस्ट बेवली बेवली रायबरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं दीपक निवासी अशोक नगर नई दिल्ली (होटल मालिक) और शोएब निवासी मेहुवाला थाना पटेलनगर देहरादून (ब्रोकर) अभी फरार हैं। आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों से दो मोबाइल फोन, आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है।

पूछताछ में आरोपित आकाश गुप्ता निवासी दौलपुर थाना नेहालगंज जिला दौलपुर राजस्थान ने बताया कि वह होटल में रिसेप्शनका काम करता है। होटल दीपक ने लीज पर ले रखा है । वह संजू शाही के साथ कमरा नंबर 204 में साथ में रहता है। संजू शाही और उसका साथी शोएब अनैतिक देह व्यापार का काम करते हैं। वह भी उनके साथ मिलकर ब्रोकर का काम करता है। संजू शाही और शोएब ने इस होटल में दो कमरे कमरा नंबर 204 व 207 किराये पर ले रखे हैं। कमरा नंबर 207 में चार लड़कियों को जिस्मफरोशी के लिए रखा हुआ है। शोएब मेहूंबाला में रहता है वहीं से यहां आता-जाता रहता है। संजू शाही और शोएब ने एक वेबसाइट भी बना रखी है जिसमें उन्होंने अपने मोबाइल नंबर दे रखे हैं जिसमे ग्राहक की ओर से संपर्क करने पर उनके अनुसार अलग-अलग स्थानों पर लड़कियों को भेजा जाता है। जो ग्राहक होटल में आते हैं उन्हें होटल में लडकियां दिखाकर अलग कमरा दिया जाता है।

आकाश गुप्ता ने बताया कि जो ग्राहक होटल में आते हैं उनको लड़कियां दिखवाता हूं। वह संजू शाही व शोएब अन्य व्यक्तियों के साथ वाट्सएपअप ग्रुप से भी जुड़ा है।वाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों को लड़कियों की फोटो, लोकेशन व तय रकम बताता है, जिसके एवज में संजू शाही व शोएब उसे एक ग्राहक के कमरे के किराए के अतिरिक्त एक हजार रुपये देते हैं।

About Author