देहरादून: प्रेमनगर में राह चलती महिला से सरेराह छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घण्टों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान वरुण रावत निवासी अल्मोड़ा के रूप में हुई है। वह एक निजी शैक्षणिक संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर तैनात है।
बीते रविवार को एक महिला ने थाना प्रेमनगर में प्रार्थना पत्र दिया कि वह अपने घर के पास गली में वॉक कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल चालक ने उनके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया। प्रार्थनापत्र पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घटना को देखते हुए थानाध्यक्ष प्रेमनगर गिरीश नेगी को गंभीरता से कार्रवाई के निर्देश दिए।
घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए पुलिस ने मोटरसाइकिल के नंबर से आरोपित के संबंध में जानकारी जुटाते हुए आरोपी वरुण रावत को प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। वरुण रावत एक निजी शिक्षण संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।

More Stories
रोमांच पड़ा महंगा, बंजी जंपिंग के दौरान नीचे गिरा युवक, देखें वीडियो
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी