November 13, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

Cyber Attack Uttarakhand: हैकर ने मोटी रकम मांगी!!

देहरादून: उत्तराखंड पर हुए साइबर हमले के बाद हैकरों ने इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी डेवलमेंट एजेंसी (आइटीडीए) का सारा सिस्टम हैक कर मोटी धनराशि मांगी। हैकरों ने वाकायदा मेल भेजकर संपर्क करने को कहा और रकम देने के बाद ही डेटा सुरक्षित उपलब्ध कराने संबंधी मैसेज भेजा। पुलिस मुख्यालय में तैनात निरीक्षक की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है।

रचना सागर श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) पुलिस मुख्यालय ने बताया कि दो अक्टूबर की दोपहर को थानों की ओर से भेजे सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट से संबंधित शिकायतों का निस्तारण टेक्निकल टीम की ओर से किया जा रहा था। उस समय अचानक सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट ने अचानक काम करना बंद कर दिया। अन्य सिस्टम पर चेक किया गया तो कोई भी सिस्टम काम नहीं कर रहा था। इस संबंध में उन्होंने आइटीडीए से जानकारी ली तो पता चला कि आइटीडीए के सर्वर को किसी ने हैक कर दिया है। सर्वर पर हैकिंग संबंधी मैसेज नोट पैड में सर्वर के प्रत्येक फोल्डर पर प्रदर्शित हो रहा था।

उन्होंने बताया कि हैकर की ओर से एक ईमेल आइडी दी गई व रकम भुगतान करने के बाद ही डेटा सुरक्षित उपलब्ध कराए जाने से संबंधित मैसेज भेजा गया। इससे उन्हें पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने सर्वर पर बिना अनुमति के बदलाव किए हैं। इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई।

About Author