देहरादून: शहर में मनचलों की गुंडागर्दी चरम पर है। हाल यह है कि खाना न देने पर भी लोग फायर झोंख दे रहे हैं। घटना सोमवार की शहर कोतवाली क्षेत्र मन्नुगंज की है। मुकेश प्रजापति निवासी डाँड़ीपुर मोहल्ला कोतवाली ने बताया कि गणपति युवा सेवा समिति की ओर से पिछले 20 वर्षो से हकीकत राय पार्क मन्नूगंज में गणेश महोत्सव मनाती आ रही है। सोमवार को समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया था। इसी दौरान आशीष बजरंगी, बिलाल, करन अदलक्खा पहुंचे और खाना मांगने लगे।
कार्यकर्ताओ के समझाने पर ये लोग नहीं माने और कार्यकर्ताओ से गाली गलौच करने लगे। बहुत समझाने पर भी ये लोग नहीं माने। इतने में ही आशीष बजरंगी ने पिस्टल निकाल कर सबको धमकाने लगा। हमने समझाने की कोशिश की तो आशीष बजरंगी ने हवाई फायर कर दिया। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना के बाद से सभी लोग डरे हुए हैं। ये तीनो लोग पिस्टल हवा में लहराते हुये सबको जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपितों की तलाश की जा रही है
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार