April 19, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

पत्नी का जन्मदिन मनाने पंजाब से दून आए शातिरों ने चुराई बाइक व लूटी चेन,पुलिस ने दबोचा

Spread the love

देहरादून: पत्नी का जन्मदिन मनाने पंजाब से देहरादून पहुंचे शातिरों ने दो दिन में ताबड़तोड़ चोरी व चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दे डाला। एसएसपी की सटीक रणनीति से चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 28 अगस्त को शुभम निवासी नथुवाला रायपुर ने बाइक चोरी व सविता पाल निवासी छह नंबर पुलिया आदर्श कालोनी ने स्कूटी चोरी जबकि नीलम निवासी नेहरू कालोनी ने चेन लूट के संबंध में थाना नेहरू कालोनी में शिकायत दी थी। इस मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी मोहन सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। एसएसआई योगेश दत्त, चौकी प्रभारी फव्वारा चौक के देखरेख में बनी टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सभी घटनाओं में एक कार नजर आई। गुरुवार को पुलिस ने बद्री कालोनी के जंगल से घटना में इस्तेमाल कार को बरामद करते हुए उसमें सवार प्रदीप कोंडा निवासी जीटी रोड थाना व्यास, जिला अमृतसर पंजाब व जसपाल कुमार उर्फ बाबी निवासी फेरुमान रोड थाना व्यास जिला अमृतसर को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूटी गई सोने की चेन बरामद की। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर एक बाइक व स्कूटी भी बरामद की गई।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों आपस में दोस्त हैं। 27 अगस्त को प्रदीप कोंडा की पत्नी का जन्मदिन था, इसलिए वह दोनों पंजाब से देहरादून ट्रेन से पहुंचे। प्रदीप कोंडा की पत्नी रिस्पना पुल के पास शास्त्री नगर में रहती है, जोकि ट्रेवल एजेंट का काम करती है।घर में बैठकर दोनों ने योजना बनाई कि तीन-चार दिन वह देहरादून में रुककर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देंगे, इसके बाद पंजाब चले जाएंगे। घटना को अंजाम देने के लिए उन्होंने प्रदीप की पत्नी के पास मौजूद मराजो कार को इस्तेमाल किया था।

नंबर प्लेट हटाकर दिया घटनाओं को अंजाम

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कार की दोनों नंबर प्लेट को हटा दिया ताकि वह पकड़े न जाएं। जन्मदिन की पार्टी के बाद दोनों ने सबसे पहले नेहरू कालोनी क्षेत्र में खड़ी बाइक चोरी की। इसके बाद 28 अगस्त की सुबह स्कूटी चुराई और फिर शाम को बारिश के चलते वह कार छह नंबर पुलिया की तरफ गए जहां एक वृद्ध महिला के गले से चेन लूट ली। दोनों आरोपियों से दो बाइक, एक कार, व सोने की चेन बरामद की गई है।

About Author