देहरादून: विधानसभा सत्र में ड्यूटी के लिए गैरसैंण निकले देहरादून पुलिस लाइन में तैनात सिपाही का अर्द्धनग्न शव हरिद्वार में मिला है। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात सप्तऋषि फ्लाईओवर पर कांस्टेबल का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। वहीं शव के पास ही उसकी कार भी खड़ी थी जिसके अंदर वर्दी और अन्य सामान था। मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की वजह साफ हो पाएगी।
मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के कांस्टेबल कैलाश भट्ट पुलिस लाइन में बिगुलर की ड्यूटी कर रहे थे। वह 18 अगस्त को गैरसैंण हुए विधानसभा सत्र में ड्यूटी के लिए निकला था लेकिन वह ड्यूटी भी दो दिन लेट पहुंचा। डेढ़ दिन विधानसभा सत्र ड्यूटी करने के बाद वह अचानक लापता हो गया। परिवारजनों की ओर से कांस्टबेल की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। वहीं अब यह जानकारी मिली कि उसका शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हरिद्वार व देहरादून पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया हुआ तो बनाया गैंग, घर से चुराए आठ लाख रुपये के गहने
मोडिफाई सायलेंसर पर पुलिस की तताबड़तोड़ कार्रवाई, 85 का चालान, 22 किए सीज
वीडियो: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, 03 महिला सहित 06 गिरफ्तार