December 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

टिहरी झील में क्रूज बोट संचालन मामले में पर्यटन मंत्री आए सामने, बोले बेटे से आवेदन वापस लेने का करूंगा आग्रह

Spread the love

देहरादून: टिहरी झील में क्रूज बोट संचालन का मामला सुर्खियों में छाने के बाद पर्यटन मंत्री को खुद सामने आना पड़ा। अब तमाम खबरों को देखते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि भ्रामक खबर ना फैलाएं। वह अपने बेटे से आग्रह करेंगे कि वह अपना आवेदन वापस ले लें।

हाल ही में टिहरी झील में क्रूज बोटिंग संचालन के लिए आवेदन मांगे गए थे। मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र सुयश ने भी इसमें आवेदन किया। टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण की ओर से कुल 25 आवेदनों में से 06 फर्मों का चयन किया और साक्षात्कार के लिए बुलाया। यह लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो गया। विपक्ष ने इसे परिवार‌ वाद को बढावा देना‌‌ बताया। विवाद इस बात को लेकर उठ खड़ा हुआ है कि जहां प्रदेश में रोजगार को लेकर पलायन हो रहा है, वहां स्थानीय को वरीयता देने के बजाए देहरादून से एक मंत्री पुत्र।को किस आधार पर वरीयता दी गई?

लोगों का कहना है कि टिहरी झील में होने वाले कार्यों को प्राथमिकता से स्थानीय लोगों को दिए जाने की बात कही गई थी, जबकि सुयश रावत का मूल निवास पौड़ी में है और उन्होंने अपना वर्तमान पता देहरादून का दिया है. विपक्ष ने जमकर निशाना साधा।

About Author