November 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

lt exam

UKSSSC की LT परीक्षा में फिर सेंध लगाने का प्रयास, गिरोह का 12वीं पास सरगना व साल्वर गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून: लंबे समय से बाद परीक्षा करवा रहे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की सहायक टीचर परीक्षा में एक बार फिर सेंध लगाने की कोशिश हुई। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने परीक्षा से पूर्व ही नकल का ठेका लेने वाले गिरोह के सरगना व साल्वर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का सरगना मई 2023 में उत्तर प्रदेश में आयोजित वीडीओ परीक्षा में नकल कराने का प्रयास कर चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि रविवार 18 अगस्त को यूकेएसएसएससी की सहायक अध्यापक (मैथमेटिक्स) की परीक्षा विभिन्न केंद्रों में हुई। सूचना मिली थी कि जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक व्यक्ति उधम सिंह जिसका भर्ती परीक्षा में नकल कराकर पास कराने का अपना एक गिरोह है, और वह विभिन्न राज्यों में समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने साथियों के साथ परीक्षा में नकल कराकर रुपये लेकर अभ्यर्थियों को पास कराता है।

सूचना थी कि उधम सिंह अपने एक साथी के साथ एलटी भर्ती परीक्षा में एक परीक्षार्थी की जगह अपने साथी (साल्वर) को बिठाकर उसकी परीक्षा दिलवाएग। इसके|एवज में 16 लाख में सौदा तय किया गया। उधम सिंह के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह पूर्व में भी फर्जी भर्ती कराने के अपराध में अपने साथियों के साथ थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश से जेल जा चुका है। इस सूचना पर एसटीएफ टीमों को हरिद्वार में तैनात कर दिया गया।

रविवार को हरिद्वार मायापुर स्थित परीक्षा केंद्र एसवीएम इंटर कालेज के बाहर से गिरोह का मास्टरमाइंड उधम सिंह एवं उसके बिहार के रहने वाले साथी अनुपम कुमार जो कि परीक्षार्थी की जगह बैठकर पेपर साल्व करने वाला था। परीक्षा से पूर्व ही एसटीएफ की टीम ने उधम सिंह निवासी ग्राम चकबंदी थाना सरघना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश व अनुपम कुमार निवासी निकट देवनारायण मार्केट, ओम साईं अस्पताल के पीछे, मोहल्ला रामकृष्णा नगर, थाना रामकृष्णानगर, जनपद पटना, बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से एक फर्जी प्रवेश पत्र व तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

पेपर साल्व करने के लिए बिहार से बुलाया था साल्वर

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपित उधम सिंह ने बताया कि उसने यूकेएसएसएससी की सहायक टीचर (एलटी) भर्ती परीक्षा में पेपर साल्व कराने के लिये अनुपम कुमार को बिहार से बुलाया था।कुलदीप सिंह अभ्यर्थी के संबंध में उसके रिश्तेदार सचिन से उसकी बात चल रही थी और पेपर साल्व करने की डील 16 लाख रुपये में तय हुई थी। उधम सिंह ने कुलदीप सिंह का प्रवेश पत्र व आधार कार्ड लेकर उसके स्थान पर अपने दोस्त अनुपम कुमार जोकि पटना बिहार का रहने वाला है, से परीक्षा दिलाने की योजना बनाई, जिसके लिए परीक्षा के बाद मैं अनुपम को 04 लाख रुपये देने थे। योजना के मुताबिक वह दोनों परीक्षा देने के आए थे। उन्होंने प्रवेश पत्र पर कुलदीप सिंह की जगह अनुपम का फोटो प्रिंट कर प्रवेश पत्र तैयार किया गया ताकि उसको आसानी से अंदर परीक्षा हाल में जाने का मौका मिल जाए।

VDO परीक्षा के लिए मंगवा दिया था पेपर

एसएसपी ने बताया कि उधम सिंह के तार काफी दूर तक जुड़े हैं। वर्ष 28 मई 2023 में उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई VDO की परीक्षा के लिए उसने अपने खुद के भाई संदीप के लिए पेपर की व्यवस्था की थी। जोकि उसे गाजियाबाद निवासी राहुल ने साल्व करके उसके मोबाइल पर पहले ही भेज दिया था। इस मामले में एसटीएफ मेरठ ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। एसटीएफ को गिरफ्तार किए गए उधम सिंह व अनुपम कुमार से गिरोह के बारे में काफी जानकारियां मिली हैं।

गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ की टीम

1- निरीक्षक अबुल कलाम

2- निरीक्षक नन्द किशोर भट्ट,

3-उ०नि० विपिन बहुगुणा,

4-उ०नि० यादविन्दर सिंह बाजवा,-

5- उ०नि० विद्यादत्त जोशी,

6-अपर उ०नि० देवेन्द्र कुमार भारती,

7-अपर उ०नि० संजय मेहरोत्रा,

8-हे०कॉ० देवेन्द्र ममगांई

9- हे०कॉ० संजय कुमार

10-हे०कॉ० महेन्द्र नेगी

11-कॉ० नितिन कुमार

12-कॉ० मोहन असवाल

13-उ०नि० विक्रम सिंह बिष्ट

14-कॉ0 1353 मुकेश उनियाल चौकी मायापुर थाना कोतवाली नगर हरिद्वार

About Author