पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल में पड़ते विकासखंड कोट में एक बुरी खबर आई है। गदेरे में नहाते हुए दो युवकों की डुबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ ने दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं। जानकारी के मुताबिक कोट ब्लॉक के खडेत गांव निवासी प्रियांशु तथा रविंद्र घर से विकासखंड कार्यालय कोट की ओर कुछ कार्य से गए थे। बताया गया कि यहां से दोनों गैंतीछेड़ा नामक स्थान पहुंचे तथा गदेरे में नहाने लगे।

गदेरे में बरसात के चलते इन दिनों पानी काफी बढ़ा है।जब देर तक भी वे घर नहीं पहुंचे तो स्वजन, स्थानीय लोग खोजबीन में जुट गए। गदेरे के समीप देखा तो वहां बाइक, कपड़े मिले। सूचना पर एसडीआरफ की टीम रात को ही मौके पर पहुंची। रात्रि को एसडीआरएफ की टीम ने एक शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान रविंद्र सिंह के रुप में हुई है। रात्रि होने के चलते रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया था। सोमवार को चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद प्रियांशु का शव भी बरामद कर लिया है। पौड़ी के थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि शव स्वजनों को सौंप दिए हैं।
More Stories
पुलिसकर्मियों का कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग से कनेक्शन, दो सिपाही गिरफ्तार
हरिद्वार में दारोगा को गोली मारने वाले हरियाणा के बदमाश ने दून में खुद को मारी गोली
घुसपैठ कर देहरादून पहुंची बांग्लादेशी महिलाएं, दून पुलिस की नजर से नहीं बच पाई