देहरादून: दून की सड़कों पर कार की छत पर बैठकर शोर शराबा मचाना आम हो गया है। खासकर शैक्षणिक संस्थानों में तो आम आदमी का निकलना दूभर सा हो गया है। यहां युवक वाहनों को बेतरतीब ढंग से चलाते हैं और वाहनों की छतों पर बैठकर शोर मचाते हैँ। गुरुवार रात को ऐसा ही मामला देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के समक्ष आया। एक कार की छत व दोनों खिड़कियों पर युवक लटकते हुए शोर मचाते हुए निकल रहे थे।

एसएसपी ने तत्काल प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी को कार का पता करने व उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए। कुछ ही घंटों में पुलिस ने कार का पता लगाते हुए उसमें सवार चार युवकों को पकड़ लिया और कार का 23 हजार रुपये का चालान कर दिया। अधिवक्ता मोहित ग्रोवर ने बताया कि युवक प्रेमनगर बाजार में गाली गलौच करते हुए जा रहे थे। पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई करने पर लोगों ने दून पुलिस का धन्यवाद किया है।


More Stories
रोमांच पड़ा महंगा, बंजी जंपिंग के दौरान नीचे गिरा युवक, देखें वीडियो
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी