November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

नाले में बही किशोरी, एसडीआरएफ व पुलिस तलाश में जुटी, 06 घंटे बाद भी नहीं लग पाया पता

Spread the love

देहरादून: लालपुल स्थित मालवीय नगर सत्तोवाली घाटी में घर के बाहर बारिश में नहा रही एक 17 वर्षीय किशोरी पैर फिसलने के कारण गंदे नाले में गिर गई। नाले में पानी का बहाव तेज होने के कारण वह बह गई। जब तक स्वजन उसे बचाने का प्रयास करते, तब तक वह काफी आगे जा चुकी थी। पटेलनगर कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें किशोरी की तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं लग पाया।

पटेलनगर कोतवाली के बाजार चौकी प्रभारी प्रमोद शाह ने बताया कि सोमवार दोपहर को आई तेज बारिश के दौरान फिजा निवासी सत्तोवाली घाटी नहाने लगी। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे गंदे नाले में जा गिरी। बारिश के कारण नाले में पानी का तेज बहाव था, ऐसे में वह बह गई। स्वजन जब तक नाले में उतरे वह काफी आगे जा चुकी थी। चिल्लाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग पाया।

वायरलैस के माध्यम से जिला प्रशासन, आपदा व एसडीआरएफ को सूचित किया गया तो तत्काल बचाव कार्य शुरू किए गए। एसडीआरएफ की टीम भी पूरे साजो सामान के साथ नाले में उतरी लेकिन कहीं भी किशोरी का पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि किशोरी की तलाश चांचक तक की गई, लेकिन कहीं भी वह नजर नहीं आई। रात होने के चलते रेस्क्यू का काम बंद किया गया है। मंगलवार को एक बार फिर रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।

About Author