November 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

नशे की पूर्ति के लिए लैब असिस्टेंट ने बुजुर्ग से लूटी सोने की चेन, पुलिस ने सहारनपुर से दबोचा

Spread the love

देहरादून: नेहरु कालोनी क्षेत्र से बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूटने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपित सहारनपुर में जल संस्थान में लैब असिस्टेंट है जबकि दूसरा ड्राइवरी का काम करता है। नशे की पूर्ति के लिए दोनों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष व उनकी टीम ने पिछले तीन दिन से सहारनपुर में डेरा डाला हुआ था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि हरि सिंह शाह निवासी नेहरू कालोनी ने थाना नेहरू कालोनी में तहरीर दी कि 23 जून की सुबह उनकी माता बसंती देवी दूध लेने के लिए गई थी। वापस आते समय घर से 50 मीटर की दूरी पर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके गले से चेन लूट ली और फरार हो गए। इस मामले में नेहरू कालोनी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि बदमाशों ने जिस बाइक का घटना में इस्तेमाल किया उसकी नंबर प्लेट मुड़ी हुई थी। ऐसे में पुलिस के लिए बदमाशों तक पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं था।

थानाध्यक्ष मोहन सिंह की देखरेख में अलग-अलग टीमें गठित की गई। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि बदमाश आशारोड़ी होते हुए सहारनपुर की तरफ भागे, ऐसे में 23 जून की रात को ही पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए सहारनपुर में डेरा डाल दिया। 26 जून को जांच के बाद पुलिस ने आरोपित शुभम मिश्रा निवासी हनुमान नगर बेहट रोड कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर और गौतम कुमार निवासी कृष्ण कुंज कालोनी भगत सिंह रोड थाना देहात कोतवाली सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चेन बरामद कर ली।

एसटीपी में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है आरोपित शुभम

पूछताछ में आरोपित शुभम मिश्रा ने बताया कि वह जल संस्थान सहारनपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीएफ) मे लैब असिस्टेंस के पद पर कार्य करता है और गौतम कुमार उसका दोस्त हैं, जोकि ड्राइवरी का कार्य करता है। वह दोनों स्मैक व शराब पीने के आदी हैं। नशे की लत के कारण दोनों के ऊपर काफी कर्जा हो गया था। नशे की लत पूरी करने और कर्ज उतारने के लिए दोनों ने चेन लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। योजना के तहत 23 जून को दोनों शुभम की मोटरसाइकिल से सहारनपुर से देहरादून आए और शहर में रेकी करने लगे। नेहरु कालोनी में उन्हें एक वृद्ध महिला के गले में सोने की चेन दिखाई दी तो उन्होंने बुजुर्ग को निशाना बनाते हुए उसके गले से चेन लूटी और फरार हो गए।

पिता की मृत्यु के बाद शुभम को मिली नौकरी
थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी मोहन सिंह ने बताया कि आरोपित शुभम के पिता की पांच साल पहले मृत्यु हो गई थी। वह जल संस्थान में नौकरी करते थे। उनकी मृत्यु के बाद तीन साल पहले शुभम को लैब असिस्टेंट की नौकरी मिली थी। शुभम घर का इकलौता है, और पढ़ा लिखा है, ऐसे में उसे नौकरी मिली। नशे की लत में पड़ने के कारण नौकरी होने के बावजूद उसने लूट की घटना को अंजाम दिया। दोनों आरोपितों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष मोहन सिंह,  थाना नेहरुकालोनी देहरादून ।
2- व0उ0नि0 योगेश दत्त थाना नेहरुकालोनी ।
3- म0उ0नि0 कुसुमलता पुरोहित थाना नेहरुकालोनी ।
4- अ0उ0नि0 गजेन्द्र सिंह थाना नेहरुकालोनी ।
5- कानि0 1622 मुकेश कण्डारी थाना नेहरुकालोनी ।
6- कानि0 1088 कमलेश सजवाण थाना नेहरुकालोनी ।
7- कानि0 1079 बृजमोहन रावत थाना नेहरुकालोनी
8- कानि0 विवेक राठी थाना नेहरुकालोनी ।
9- कानि0 1462 आशीष राठी थाना नेहरुकालोनी ।
10- कानि0 विपिन एसओजी देहरादून

*टेक्नीकल टीम :-*
1- हे0का0 किरण, एसओजी देहरादून ।
2- कानि0 आशीष शर्मा, एसओजी देहरादून ।

About Author