November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

ट्रिपल मर्डर का खुलासा, प्रेमी निकला हत्यारा, प्लानिंग के तहत मां व दो बेटियों की कर दी हत्या

Spread the love

देहरादून: शिमला बाइपास स्थित बडोवाला में महिला व उसकी दो बेटियों की हत्या कर शव कूड़े के ढेर में फेंकने वाले आरोपित को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिला का प्रेमी निकला। महिला की ओर से लगातार खर्चे व साथ रखने का दबाव बनाने के चलते आरोपित ने योजना के तहत घटना को अंजाम दिया। अत्यारोपी की पहचान हसीन निवासी फरीदपुर थाना व पोस्ट नेहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी ब्रहमपुरी पटेलनगर जनपद देहरादून के रूप में हुई है।

घटना के बारे के जानकारी देते एसएसपी देहरादून अजय सिंह।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 25 जून की शाम को शिमला बाइपास रोड स्थित बडोवाला क्षेत्र में पैट्रोल पम्प से आगे सूखे नाले से बदबू आने की सूचना मिली थी। पटेलनगर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां दो शव कूड़े के ढेर में पड़े हुए मिले। 26 जून को घटना स्थल व उसके आसपास सर्च अभियान चलाया गया तो पास ही कूड़े के ढ़ेर से एक और महिला का सडा-गला शव मिला। घटनास्थल से एक अन्य महिला का शव मिलने से साफ हुआ कि उक्त सभी शव एक ही परिवार के सदस्यों के हैं।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए जनपद के सभी थानों व आसपास के जनपदों मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर आदि स्थानो पर पिछले कुछ दिनों में किसी महिला व उसके बच्चियों की गुमशुदगी के संबंध में जानकारी जुटाई गई। देहरादून, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के किसी थाने में ऐसे किसी गुमशुदगी का दर्ज होना नहीं पाया गया। जबकि बिजनौर में एक दो थाना क्षेत्रों में महिला व उसकी बेटियों की गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी मिली। तत्काल एक टीम को बिजनौर भेजा गया। घटनास्थल के आसपास सर्च अभियान के दौरान कुछ दूरी पर पुलिस को एक ब्लू डार्ट कम्पनी का नीले रंग का बैग मिला, जिसमें महिला व बच्चों के कपडे व अन्य सामग्री रखी हुई थी। पास ही एक पर्पल कलर का बैग मिला व टिम्बर लाइन फैक्ट्री के आसपास एक रोडवेज बस का टिकट नेहटौर बिजनौर से देहरादून का बरामद हुआ। टिकट एक बालिग व एक नाबालिग का था। फैक्ट्री के अन्दर चैक करने पर पुलिस टीम को ब्लू डार्ट कम्पनी के वैसे ही नीले रंग के थैले बरामद हुए, जिस पर पुलिस टीम ने फैक्ट्री में कार्यरत कर्मियों के सम्बंध में जानकारी जुटाई। पुलिस टीम को मौके पर नेहटौर का ही रहने वाला एक फैक्ट्री कर्मी मिला। शक होने पर पुलिस टीम व्यक्ति हसीन को पूछताछ के लिए चौकी लेकर आई पूछताछ की। पूछताछ में हसीन ने अवैध संबंधों के चलते महिला व उसके बच्चों की हत्या करना स्वीकार किया।

पूछताछ में आरोपित हसीन ने बताया कि वह बिजनौर का रहने वाला है तथा बडोवाला में टिम्बर ली फर्नीचर फैक्ट्री में कार्य करता है। वह तलाकशुदा है और मृतका रेश्मा से पिछले दो वर्षो से उसका प्रेमप्रसंग चल रहा था तथा रेश्मा लगातार शादी करने तथा साथ रहने का दबाव बना रही थी। रेशमा समय-समय पर खर्चे की मांग करती थी। परेशान होकर उसने पीछा छुडाने का प्रयास किया, लेकिन महिला लगातार उसे फोन व मैसेज कर के अपने साथ रखने की जिदद कर रही थी। 23 जून की शाम महिला अपनी पुत्री आयत (उम्र 15 वर्ष) तथा आयशा(उम्र- 08 माह) के साथ आईएसबीटी देहरादून आ गई तथा हसीन को फोन कर अपने देहरादून आने की जानकारी दी। हसीन ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और अपनी बाइक से उसे लेने आईएसबीटी पहुंचा तथा रेश्मा व उसके दोनो बच्चो को लेकर सीधे टीम्बर ली फैक्ट्री में गया, जहां उन्हें रात्री मे सुलाने के बाद आरोपित ने पहले रेश्मा का गला दबाकर उसकी हत्या की तथा उसके बाद दोनो बेटियों की मुंह व नाक दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। तीनो के शवो को टिम्बर ली फैक्ट्री के पीछे कूढे के ढेर के नीचे दबाकर दिया। मृतकों के कपडे ब्लू डार्ट कम्पनी के नीले थैले में डालकर फेंक दिये व रेश्मा का बैग भी कूढे के ढेर से कुछ दूरी पर फेंक दिया। आरोपित ने मृतको के शवो को फॉम के गददों से लपेटकर रखा था, जिस कारण मृतकों के शव फूल गये थे। हत्याकांड के तत्काल खुलासे पर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की है। वहीं घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र ने 25 हजार रुपये नकद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस टीमः—
1- निरीक्षक कमल कुमार लुन्ठी, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
2-व0उ0नि0 मनमोहन सिह नेगी, कोतवाली पटेलनगर
3- निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी एसओजी सिटी
4-उ0नि0 दीपक धारीवाल, थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन
4-उ0नि0 विजय प्रताप राही, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
5-उ0नि0 दीनदयाल सिह
6-उ0नि0 धनीराम पुरोहित
7-हेड कानि0 अनूप मिश्रा
8-हेड कानि0 मनोज कुमार
9-हेड कानि0 सुनीत कुमार
10-कानि0 पंकज मलासी
11-कानि0 हितेश कुमार
12-कानि0 विनोद बचकोटी
13-कानि0 सूर्यप्रकाश
14-कानि0 आबिद अली
15-कानि0 रवि शंकर झा

About Author