देहरादून: हैदराबाद के तेलंगाना में आयोजित 16वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड पुलिस के खिलाड़ियों ने छह पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इनमें एक स्वर्ण, तीन कांस्य और दो रजत पदक शामिल है। देहरादून पहुंचे पदक विजेताओं का डीजीपी अभिनव कुमार ने शुभकामनाएं दीं और नकद पुरस्कार की घोषणा की है। उन्होंने भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी कड़ी मेहनत व लग्न से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन व वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि दिनांक 17 मार्च से 22 मार्च, 2024 तक तेलंगाना, हैदराबाद में आयोजित हुई 16वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिन में महिला सिंगल ओपन स्पर्धा में निवेदिता कुकरेती, पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर ने कांस्य पदक, पुरुष सिंगल 55 स्पर्धा में दिग्विजय सिंह परिहार, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस दूरसंचार ने स्वर्ण पदक, पुरुष सिंगल 45 स्पर्धा में महेश कंडवाल, उप निरीक्षक, पुलिस दूरसंचार, देहरादून ने कांस्य पदक, महिला सिंगल 50 स्पर्धा में विजय चौधरी, अपर उप निरीक्षक, पौड़ी गढ़वाल ने कांस्य पदक, पुरुष डबल्स 45 स्पर्धा में अखिलेश कुमार प्रतिसार निरीक्षक पीटीसी और महेश कंडवाल, उपरीक्षक, पुलिस दूरसंचार ने रजत पदक, मिक्स्ड डबल्स 45 स्पर्धा में महेश कंडवाल, उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार, देहरादून और विजय चौधरी, अपर उपनिरीक्षक पौड़ी गढ़वाल ने रजत पदक जीतकर उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाया है।
वहीं 26 फरवरी से दो मार्च तक नागपुर, महाराष्ट्र में आयोजित हुए 72वीं अखिल भारतीय पुलिस वालीबाल क्लस्टर 2023-24 में योगा महिला ट्रेडिशनल सीनियर स्पर्धा एवं योगा महिला आर्टिस्टिक स्पर्धा में राधा बोनाल ने रजत पदक अर्जित कर उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाया है। डीजीपी अभिनव कुमार ने 16वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन के लिए 30 हजार रुपए व 72वीं अखिल भारतीय पुलिस वालीबाल क्लस्टर 2023-24 में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन के लिए 14 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है।
More Stories
उत्तरांचल प्रेस क्लब का क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, SSP ने चौका मारकर किया टूर्नामेंट का उद्घाटन
व्यस्त जीवनशैली में स्वस्थ रहने के लिए थोड़ा समय खेलों को भी दें
अजय गौतम क्रिकेट प्रतियोगिता में दून चैंपियन बनी विजेता, सोबन गुसांई बने मैन ऑफ द मैच