देहरादून: चकराता विधानसभा के सीमांत त्यूणी क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी की ओर से वर्दी का रौब दिखाकर व्यापारियों से हजारों की नकदी हड़पने के मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अजय सिंह ने पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं धोखाधड़ी के शिकार हुए स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों से रकम वापस दिलाने की मांग की है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चलते इन दिनों टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से जुड़े चकराता विधानसभा के सीमांत त्यूणी क्षेत्र में बार्डर चेकिंग को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
गुरुवार को उत्तराखंड और हिमाचल के सीमावर्ती इलाके में जेपीआरआर हाईवे पर त्यूणी से आगे कठंग बार्डर पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस लाइन के एक पुलिसकर्मी द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने त्यूणी बाजार में जन सेवा केंद्र के संचालक जगदीश कुकरेती से 50 हजार, बीमा केंद्र संचालक प्रीतम सिंह से 35 हजार और कम्युनिकेशन सेंटर संचालक मनीष क्षेत्री से 35 हजार समेत कुल एक लाख 20 हजार रुपये यह कहकर अपने बैंक खाते में आनलाइन ट्रांसफर कराए कि वह उन्हें यह रकम कैश लौटा देंगे। लेकिन बाद में उसने रुपये लौटाने से मना कर दिया और पुलिस की वर्दी का रौब जमाने लगा। जिस पर पीड़ितों ने रविवार को इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की।
इस मामले में राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त डा. वीवीआरसी पुरुषोत्तम ने भी मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शिकायत के चलते शुरुआती जांच में आरोपित पुलिसकर्मी द्वारा त्यूणी क्षेत्र में तीन लोगों से की गई धोखाधड़ी मामले की पुष्टि होने से एसएसपी के निर्देश पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात आरोपित पुलिसकर्मी जोनी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। सीओ विकासनगर बीएल शाह ने इसकी पुष्टि की है।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार