November 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

दवा टेंडर दिलाने का झांसा देकर कारोबारी से ठगे 52 लाख रुपये, CM के पूर्व निजी सचिव सहित छह के खिलाफ एक और मुकदमा

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड चिकित्सा विभाग में निकलने वाले दवाइयों की सप्लाई के ई टेंडर दिलाने का झांसा देकर आरोपितों ने दवा कारोबारी से 52 लाख रुपये की ठगी कर दी। इस मामले में शहर कोतवाली में मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव प्रकाश चंद उपाध्याय सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी इसी तरह ई-टेंडर दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैँ।

सेक्टर-सात हरिद्वार निवासी शिकायतकर्ता रामकेवल ने बताया कि उनका जेआर फार्मास्यूटिकल सिडकुल हरिद्वार में दवा की फैक्ट्री है। वर्ष 2022 में उनके पूर्व परिचित पटियाला (पंजाब) निवासी धीरज ऋषि ने उनकी मुलाकात सौरभ वत्स उर्फ सौरभ शर्मा निवासी देहरादून से कराई। सौरभ वत्स ने खुद को उत्तराखंड सचिवालय में विशेष कार्याधिकारी पद पर कार्यरत बताया। एक दिन सौरभ ने उनकी मुलाकात प्रकाश चंद्र उपाध्याय निवासी कलिंगा विहार माजरी माफी से मुख्यमंत्री कार्यालय में करवाई। सौरभ ने बताया कि प्रकाश चंद्र उपाध्याय मुख्यमंत्री के प्रमुख निजी सचिव हैं। इसी दौरान सौरभ ने उनकी मुलाकात अपनी पत्नी नंदिनी वत्स, चालक शाहरुख खान वह सहयोगी महेश और उसके पुत्र से भी करवाई।

सौरभ ने उन्हें सचिवालय प्रकाश चंद्र उपाध्याय के पास बुलाया और कहा कि आप का दवा कारखाना है क्यों ना आप उत्तराखंड चिकित्सा विभाग में निकलने वाले दवाइयों के सप्लाई की टेंडर प्रक्रिया में भाग ले लेते। यह टेंडर मिलने पर करोड़ों रुपयों का लाभ कमा लेंगे। सौरभ ने ई टेंडरिंग के माध्यम से सभी टेंडर आपको अलाट हो जाएंगे। इस पर 50 लाख रुपए पहले खर्चा आएगा। चिकित्सा सचिव सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारियों को वह खुद मैनेज करेंगे। आरोपितों ने टेंडर दिलाने के नाम पर उनकी कंपनी के नाम से कई टेंडर फार्म भरवाएं और समय-समय पर उनसे 52 लाख रुपये ले लिए। आराेपितों के वादे अनुसार चिकित्सा निदेशक विभाग ने वर्क आर्डर देने के लिए नहीं बुलाया तो पीड़ित ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी।

नौ मार्च को वह आरोपितों से मिलने सचिवालय पहुंचे, लेकिन पीसी उपाध्याय व सौरभ वत्स ने उन्हें वर्क आर्डर के संबंध में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। शिकायतकर्ता ने तत्काल धनराशि वापस करने की बात कही तो आरोपितों ने कहा कि चिकित्सा सचिव अभी छुट्टी पर हैं, उनके ड्यूटी ज्वाइन करते ही आर्डर मिल जाएगा। इसके बाद आरोपितों ने फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़ित आरोपितों से मिलने सहस्त्रधारा रोड स्थित ईश रिसोर्ट पहुंचे और रुपये वापस करने को कहा तो आरोपितों ने धमकी दी कि यदि दोबारा धनराशि मांगी तो वह उसे जान से मार देंगे। पीड़ित की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित पीसी उपाध्याय, सौरभ वत्स, नंदिनी वत्स, चालक शाहरुख खान, महेश माहरिया व सोनक माहरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूर्व में दर्ज हैं दो मुकदमे, नहीं हो पाई गिरफ्तारी
ई-टेंडर के मामले में आरोपितों के खिलाफ पूर्व में शहर कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज हैं। यह मुकदमे पटियाला निवासी दवा कारोबारी संजीव देव व एक अन्य ने दर्ज कराए हैं, लेकिन पुलिस अब तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। एसएसएपी अजय सिंह ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

About Author