देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) में तैनात पुलिस उपाधीक्षक पल्लवी त्यागी का राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में चयन हुआ है। उनकी एएसपी के पद पर एनआइए में नियुक्ति हुई है। उत्तराखंड में सीओ पल्लवी त्यागी पहली पुलिस अधिकारी है जिनका एनआइए में चयन हुआ है। वह तीन साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर रहेंगी।
वर्ष 2017 बैच की अधिकारी सीओ पल्लवी की तैनाती सबसे पहले देहरादून जिले में थी। उन्होंने अलग-अलग सर्किलों में काम बेहतरीन काम किया। इसके बाद उनका तबादला हरिद्वार हो गया था। वह रुड़की में सीओ रहीं। मई 2023 में एनआईए में वैकेंसी निकली थी जिसके बाद उनका अक्टूबर 2023 में इंटरव्यू हुआ। अब उन्हें एनआइए से आफर लेटर आया है। वर्तमान तैनाती एसटीएफ से रिलिविंग होने के बाद वह एनआइए ज्वाइन करेंगी।
More Stories
प्रेमनगर में पुल का एक हिस्सा टूटा, यातायात बाधित होने पर रुट डाइवर्ट
IMA में स्वीमिंग पूल से मिला कैडेट का शव, डूबने से मृत्यु की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
पीएम ने उत्तराखंड को दी 1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता, अहम घोषणाएं भी की