February 6, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

श्रीनगर में गुलदार का आतंक, चार महिलाओं को किया जख्मी, कई स्कूलों में छुट्टी का एलान

Spread the love

गढ़वाल : श्रीनगर के आसपास लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है। समीपवर्ती कीर्तिनगर तहसील क्षेत्र के मल्ला नैथाणा और डांग गांव में गुरुवार को गुलदार ने दिनदहाड़े हमला कर चार महिलाओं को घायल कर दिया। चारों घायलों को इलाज के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया है। शहर के साथ ही अब समीपवर्ती कीर्तिनगर तहसील क्षेत्र में भी गुलदार के आतंक से जनता भयभीत हो गई है। एसडीएम ने रेंजर को दोनों क्षेत्रों में पिंजरे लगाने के साथ ही वन और पुलिसकर्मियों को गश्त करने के निर्देश दिए हैं। शहर के ठीक सामने अलकनंदा नदी के दूसरी ओर मल्ला नैथाणा गांव है।

गांव निवासी ने बताया कि गांव से लगभग 200 मीटर दूरी पर 30 वर्षीय मेघना चौहान और 32 वर्षीय सुमित्रा चौहान घास लेकर दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे घर को लौट रही थी। इसी दौरान अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से दोनों महिलाओं ने साहस नहीं छोड़ा और घास का पुलिंदा गुलदार की ओर फेंककर शोर मचाया। इस पर गुलदार ऊपर पहाड़ी की ओर भागा। उस जगह से लगभग 60 मीटर दूरी पर इसी गुलदार ने 70 वर्षीय संपदा देवी कठैत पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके कुछ ही समय बाद अपराह्न लगभग तीन बजे कीर्तिनगर बाजार से लगभग पांच किमी दूर डांग गांव में ढुंडेश्वर महादेव की लगभग 90 वर्षीय बसंती गिरी माई पर गुलदार ने हमला कर उन्हें उस समय घायल कर दिया जब वह अपनी कुटिया के आंगन में बैठी हुई थीं।

बताया जा रहा है कि यह गुलदार पिछले दिनों देखे गए गुलदारों से काफी बड़ा था। उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत और तहसीलदार मानवेंद्र बर्त्वाल ने तुरंत ही टीम के साथ मल्ला नैथाणा और डांग पहुंचकर महिलाओं को बेस अस्पताल में भर्ती कराया। बसंती गिरी माई को पहले इलाज के लिए तहसीलदार ने संयुक्त उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से शाम को माई को हायर सेंटर रेफर करने पर तहसीलदार खुद उन्हें बेस अस्पताल लेकर गए और भर्ती कराया। चारों महिलाओं की हालत स्थिर है। गुलदार ने इन महिलाओं के हाथ में, कंधे पर और पैर पर हमला कर पंजों से घायल किया हुआ है। स्थानीय केवल सिंह कठैत ने बताया कि बचन सिंह चौहान के मकान के पास खेत में लगे टावर के नजदीक दो दिन पहले गुलदार ने एक गाय को मार डाला था। वहीं बीते बुधवार को भी दिनदहाड़े गुलदार ने एक बछिया पर हमला किया था। सौभाग्य से बछिया बच पायी। इस घटना के बाद वनकर्मी गुरुवार को मौके पर ही गए थे।

उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत ने वन विभाग के रेंजर को निर्देशित किया है कि इस क्षेत्र में तुरंत गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएं। साथ ही वनकर्मियों के साथ ही पुलिस को भी क्षेत्र में गश्त लगाने के निर्देश दिए हैं। वनकर्मियों की टीम निरंतर गश्त पर रहे। एसडीएम सोनिया पंत और तहसीलदार मानवेंद्र बर्त्वाल ने क्षेत्र में सार्वजनिक सूचना भी प्रसारित करवाते हुए लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की है। वहीं कीर्तिनगर क्षेत्र के रेंजर बुद्धिप्रकाश ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार की घटनाओं को देखते हुए वन विभाग की टीम पहले से क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है।

कीर्तिनगर विकासखंड के सभी स्कूल आज बंद

विकासखंड कीर्तिनगर क्षेत्र के सभी इंटर और हाई स्कूल के साथ ही प्राथमिक विद्यालय, निजी विद्यालय शुक्रवार 23 फरवरी को बंद रहेंगे। गुरुवार को मल्ला नैथाणा और डांग में चार महिलाओं पर दिनदहाड़े गुलदार के हमले की घटना को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को लेकर ऐतिहातन यह निर्णय लिया गया है। इसे लेकर कीर्तिनगर की खंड शिक्षा अधिकारी दमयंती रावत और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने गुरुवार शाम आदेश भी जारी कर दिए हैं।

About Author