July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

हरिद्वार में मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार, बदमाश व एक दरोगा घायल, मासूम की हत्या में चल रहा था फरार

हरिद्वार: पांच साल के मासूम की निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहा एक बदमाश मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुठभेड़ में बदमाश के साथ-साथ एक दरोगा भी घायल हुआ है। एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोबाल ने अस्पताल पहुंचकर घायल दरोगा का हालचाल जाना।

घायल बदमाश को अस्पताल लेकर आती पुलिस टीम।

पुलिस के अनुसार दो माह पहले शहर कोतवाली क्षेत्र की झुग्गी बस्ती से ई रिक्शा चालक राजेश का पांच साल का बेटा अजीत रात के समय घर से सामान लेने निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। अगले दिन दोपहर के समय घर से कुछ दूरी पर बच्चे का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था। इस मामले में पूछताछ के बाद पास में ही चाय की दुकान पर काम करने वाले बिहार के एक युवक की तलाश की जा रही थी।

मुठभेड़ में घायल दरोगा का हालचाल जानते एसएसपी पीएस डोबाल।

बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली आरोपी क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। बदमाश की तरफ से फायरिंग में एसओजी का दरोगा पवन डिमरी भी घायल हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश की पहचान प्रदीप उर्फ दीपक निवासी बिहार के रूप में हुई है। हत्या के बारे पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

About Author