देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कमार ने पुलिस मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से परिक्षेत्र प्रभारियों एवं समस्त जनपद प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एपी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, कृष्ण कुमार वी के, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस दूरसंचार, नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक भी मौजूद रहे। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि भविष्य में धरने-प्रदर्शन करने वालों से वार्ता कर उन्हे शान्तिपूर्वक प्रदर्शन किये जाने से अवगत कराया जाये। सड़क जाम करने वालो के विरुद्ध तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य में यूसीसी बिल पास होने के चलते मुख्यमंत्री के जनपदों में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रमों के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानान्तरण किए जा चुके है अथवा नहीं, सुनिश्चित कर लें तथा जिन कार्मिकों के स्थानान्तरण हो चुके हैं, उनको तत्काल कार्यमुक्त कर दे।
यह भी दिए दिशा निर्देश
- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित मानक के अनुसार जनपदों का पुलिस बल का व्यवस्थापन प्लान तत्काल तैयार कर लिया जाए।
- लाइसेन्सी शस्त्रों के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों एवं शस्त्र अधिनियम में प्राविधानित प्राविधानों का गहनता से अवलोकन कर उसके अनुरुप कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।
- आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 के लिए समय से पूर्ण तैयारी कर ले। किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए।
- निर्वाचन डयूटी में लगने वाले पुलिस बल का मैनुअल के अनुसार समय से प्रशिक्षण पूर्ण करा लिया जाए।
- थाना प्रभारी की नियुक्ति के समय निरीक्षक व उपनिरीक्षक की वरिष्ठता को ध्यान में रखे जाने के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएं।
- चुनाव के दौरान राज्य में आने वाले वीवीआईपी व वीआईपी को जारी सुरक्षा श्रेणी के अनुसार त्रुटि रहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
More Stories
ONGC चौक हादसा : कंटेनर चालक गिरफ्तार, घटना के बारे में खोले राज!!
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले