गढ़वाल : श्रीनगर में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गांवों में आतंक मचाने के बाद सोमवार रात को गुलदार बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में घुस गया। एमरजेंसी से एक्सरे विभाग की ओर जा रहे एक मरीज के तीमारदार की नजर अल्ट्रासाउंड विभाग के समीप निर्माणाधीन ब्लड कलेक्शन सेंटर की ओर गई तो उसे एक गुलदार वहां पर घूमता नजर आया।
चंद कदमों से दूर गुल्दार को देख उसने शोर मचाया ।मेडिकल स्टाफ ने भी चिल्लाते हुए अस्पताल में मौजूद लोगों को सतर्क किया। श्रीनगर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. चंद्रमोहन रावत ने तत्काल अस्पताल में लगे साउंड सिस्टम से अस्पताल के सभी विभागों और वार्ड़ों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाई । गुलदार की धमक अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई । घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर ललित मोहन नेगी के नेत्रत्व में वन कर्मियों की एक टीम भी मौके पर पहुंची ।
More Stories
लचर व्यवस्था को DM ने सुधारा, उप नगर आयुक्त को सौंपी कूड़ा उठान, कूड़ा वाहन संचालन व फॉगिंग की जिम्मेदारी
कल देहरादून जिले में स्कूलों में रहेगी छुट्टी, भारी बारिश को देखते हुए DM ने जारी किया आदेश
पेपर देने स्कूल जा रहे 9वीं के छात्र पर गुलदार ने किया हमला, बड़ी मुश्किल से बची जान