July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

रानीपोखरी में मुठभेड़, दोनों तरफ से चली गोलियां, एक गोली व्यक्ति के पैर में लगी, एसएसपी मौके पर पहुंचे

देहरादून: दून में आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे बदमाशों के लिए दून पुलिस काल साबित हो रही है। 10 दिन के अंदर हुई दो मुठभेड़ों में पुलिस ने तीसरे बदमाश के पैर में गोली मारी है। रानीपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा भोगपुर थानों रोड पर सायंकाल को वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान देहरादून की तरफ से बिना नंबर की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आती दिखाई दी जिसको रोक करके चेक करने का प्रयास किया तो वाहन चालक द्वारा पुलिस के सामने वाहन ना रोककर तेजी से भोगपुर थानों वाली रोड पर वाहन को लेकर भाग गया।

संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की तलाश के लिए रानीपोखरी पुलिस की ओर से तत्काल कंट्रोल रूम को उक्त वाहन व वाहन चालक को चेकिंग करने की सूचना दी गई। सूचना पर तत्काल रानीपोखरी पुलिस व एसओजी देहात पुलिस वाहन व व्यक्ति की तलाश में भोगपुर रोड पर पीछा किया तो भोगपुर थानों रोड पर वाहन चालक ने पुलिस को अपना पीछा करता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी व जंगल में सड़क किनारे पेड़ की आड़ से पुलिस पर फायरिंग करता रहा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली व्यक्ति के पैर में लगी। व्यक्ति के घायल होने पर तत्काल जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना पाकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह मौके पर पहुंचे और घटना संबंधी जानकारी ली। पुलिस व्यक्ति के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।

About Author