देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विजिलेंस और सीबीआई के बाद बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरक सिंह के ठिकानों पर रेड़ की है। इसके अलावा ईडी ने उत्तराखंड से लेकर दिल्ली और चंडीगढ़ में छापा मारा है। तीन राज्यों के 15 से अधिक ठिकानों पर ईडी का तलाशी अभियान चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में हो रही है। एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा है तो दूसरा एक अन्य जमीन घोटाले से जुड़ा है। पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी। बुधवार की सुबह देहरादून की डिफेंस कॉलोनी स्थित रावत के घर ईडी की टीम पहुंची है। यहां ईडी की टीम पाखरो रेंज घोटाले से संबंधित जांच में आई है।

बताया जा रहा है कि ईडी ने पाखरों रेंज घोटाले में शामिल सभी आरोपितों के घर के पर रेड की है। इनमें सेवानिवृत्त आइएफएस अधिकारी किशन चंद सहित कई वन विभाग के अधिकारियों के घर रेड की है। ईडी की टीमें घरों से घोटाले से जुड़े साक्ष्यों को जुटाने में लगी हुई है।
More Stories
पुलिसकर्मियों का कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग से कनेक्शन, दो सिपाही गिरफ्तार
हरिद्वार में दारोगा को गोली मारने वाले हरियाणा के बदमाश ने दून में खुद को मारी गोली
घुसपैठ कर देहरादून पहुंची बांग्लादेशी महिलाएं, दून पुलिस की नजर से नहीं बच पाई