देहरादून: दून के शिक्षण संस्थानों में कोकीन व स्मैक तस्करी करने वाले कोबरा गैंग के तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर आनलाइन तरीके से कोकीन व स्मैक सप्लाई करते थे। इसके लिए बाकायदा ग्राहकों को कोड नंबर जारी किया जाता था। पुलिस तस्करों से उनके सरगना के बारे में पूछताछ कर रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजपुर क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशे की डिलीवरी करने जा रहे हैं।
थानाध्यक्ष राजपुर पीडी भट्ट व जाखन पुलिस चौकी के इंचार्ज विकेंद्र सिंह ने सोमवार को पुलिस टीम के साथ ओल्ड मसूरी रोड स्थित शहनशाही रिजार्ट के पास चेकिंग के दौरान एक आरोपित सरोवर कुमार निवासी कांवली रोड को 3.30 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया, जिसके विरुद्ध राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद सरोवर की निशानदेही पर उसके साथी तनिष्क निवासी ओल्ड कनाट पैलेस चकराता रोड और प्रिंस राज निवासी कृष्ण नगर कैंट को गिरफ्तार कर उनके पास से 38.45 ग्राम स्मैक बरामद की। प्रकाश में आए एक अन्य तस्कर मोहित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में कोकीन तस्कर सरोवर कुमार ने बताया गया कि वह कोकीन व स्मैक कालेज में पढ़ने वाले छात्रों को सप्लाई करता है। उसे कोकीन प्रिंस व तनिष्क नाम के व्यक्तियों की ओर से उपलब्ध कराई जाती है। जिस ग्राहक को कोकीन खरीदना होता है, वह प्रिंस के क्यूआर कोड पर धनराशि जमा करता है। इसके बाद सरोवर, प्रिंस से कोकीन लेकर ग्राहक को देता है। प्रिंस को कोकीन मोहित नामक व्यक्ति बेचता है। मोहित ही तय करता है कि डिलीवरी किसे और कब दी जानी है। डिलीवरी के लिए मोहित की ओर से सप्लायर का कोड नेम निर्धारित किया जाता है तथा सप्लाई लेने वाले व्यक्ति को माल सप्लाई से पहले ही कोड उपलब्ध करा दिया जाता है। तस्करों से कुछ नकदी, सात मोबाइल फोन, डेविड व क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं। बताया कि तीनों तस्कर बिजनेसमैन हैं और गिरोह के विदेश से तार जुड़े होने की संभावना है।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार