देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पटेलनगर क्षेत्र स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की नर्स को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। नर्स बरेली से स्मैक लाकर उत्तरकाशी सप्लाई कर रही थी। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की एंटी नार्को टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि एक युवती बरेली से स्मैक लाकर पहाड़ों की सप्लाई कर रही है। एसटीएफ की टीम ने रेलवे पुलिस के सहयोग से युवती को 96 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
एएनटीएफ पूछताछ में युवती ने बताया कि युवती श्री महंत इंदिरेश अस्पताल से नर्स की इंटर्नशिप कर रही है। यह स्मैक बरेली से लेकर आई थी जिसको वह उत्तरकाशी सप्लाई करती थी व आस पास के स्कूल कालेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करवाती थी। एसटीएफ युवती से पूछताछ कर रही है।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार