September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

मुख्यमंत्री के विजन को साकार करती दून पुलिस, कार पर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की नेमप्लेट लगाकर उत्तराखंड में गांजा सप्लाई करने वाले पांच तस्कर गिरफ्तार, 15 लाख रुपये का गांजा बरामद

देहरादून: मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक करने में दून पुलिस लगातार प्रयासरत है। बुधवार को दून पुलिस ने कार पर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की नेम प्लेट लगाकर गांजा सप्लाई करने वाले पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में मुजफ्फरनगर का नशा तस्कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर को थाना रायवाला क्षेत्र में चैकिंग के दौरान हरिद्वार की ओर से एक संदिग्ध बिना नंबर की क्रेटा कार आती दिखाई दी, जिसे चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया तो पुलिस को देखकर वाहन चालक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार को पकड़ लिया। वाहन में चालक सहित तीन अन्य पुरुष एवं एक महिला बैठी थी। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में से 58 किलो गांजा बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपितयों ने बताया कि वह गांजा मुजफ्फरनगर के एक व्यक्ति आमिर से 10 हजार रुपये प्रति किलो की दर से लेकर आते हैं। उत्तराखंड में आने के बाद वह सभी छोटी-छोटी पुडियों में हर की पैडी, ऋषिकेश, मुनीकीरेती, रायवाला आदि स्थानो पर बाबाओं और स्थानीय युवकों को 25000 से 30000 रुपये प्रति किलो के रेट से बेचते हैं। आरोपियों ने बताया कि गांजा तस्करी में इस्तेमाल क्रेटा कार भी उन सभी ने गांजा बेचकर हुए मुनाफे से प्राप्त धनराशि से ही खरीदी है, जिसका इस्तेमाल वो नशा तस्करी के लिए करते हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी लाल कोठी लालजी वाला हरिद्वार,. सुनील आर्य पुत्र स्व० निरंजन लाल निवासी खडखडी थाना कोतवाली, इस्तकार पुत्र सत्तार निवासी ग्राम एथल थाना पथरी हरिद्वार, रियाज पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम एथल थाना पथरी हरिद्वार और महिला पूजा देवी निवासी लालजीवाला हरिद्वार के रूप में हुई है।

About Author