देहरादून: रिलायंस ज्वैल्स डकैती मामले में बड़ा अपडेट आया है। पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र से घटना में इस्तेमाल दो बाइक बरामद कर ली हैं। आशंका जताई जा रही है कि जल्द बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश देहात क्षेत्र से निकल रहे हैं। एसएसपी अजय सिंह ने त्वरित चेकिंग के निर्देश,दिए।
सघन चेकिंग के कारण लुटेरे बदमाश बाइक छोड़ के फरार हो गए। एसएसपी ने कहा कि दून पुलिस को चैलेंज देने वाले बदमाशो को कही से भी खोज कर लाएंगे। बाइक मिलने के बाद पुलिस ने सहसपुर व सभावाला क्षेत्र में काबिंग शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून को तत्काल बदमाशों को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए हैं।

More Stories
रोमांच पड़ा महंगा, बंजी जंपिंग के दौरान नीचे गिरा युवक, देखें वीडियो
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी