चकराता: शनिवार सुबह चकराता के निकट एक बोलेरो कैंपर खाई में गिर गया। हादसे में हिमाचल प्रदेश के तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। SDRF को सूचना मिली थी कि चकराता विकासनगर रोड पर मीनस के पास पाटण नामक स्थान पर एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। SDRF ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।
बताया जा रहा है कि वाहन सवार नेवल टिकरी, तहसील- चौपाल, हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे। विकासनगर की ओर आते समय मीनस के पास वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीनों सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। SDRF ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को खाई से बाहर निकाला।
मृतकों की पहचान राकेश कुमार पुत्र सूरत सिंह, 26 वर्ष, (वाहन चालक), सुरजीत सिंह पुत्र जगत राम, 35 वर्ष और श्याम सिंह पुत्र भागमल, 48 वर्ष निवासी सभी ग्राम- टिकरी, तहसील- नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं।
More Stories
ऋषिकेश रोड पर पलटी विश्वनाथ सेवा की बस, चालक सहित दो की मौत
मैक्स के ऊपर गिरे पत्थर, 02 की मौके पर मौत, 03 गंभीर रूप से घायल
सिद्धबलि मंदिर के निकट मैक्स के ऊपर गिरा बोल्डर, दो की मौत