उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही बस गंगनानी के पास खाई में गिर गई। हादसे में सात यात्रियों की मरने की सूचना है वहीं 27 घायलों को रेस्क्यू किया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार, बस संख्या(uk 07 8585) 34 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार अब तक 27 घायलों को रेस्क्यू किया गया है।
More Stories
टिहरी में कांवड़ यात्रियों का ट्रक पलटा, तीन की मौत, 18 श्रद्धालु घायल
बेटे के जन्म की खुशी दूसरे ही पल में मातम में बदली, नवजात सहित चार की मौत
आशारोड़ी चेक पोस्ट पर भीषण हादसा,04 की मौत, दरवाजा काटकर निकाले शव