November 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

तबाही: भारी बारिश से कोटद्वार में नुकसान, मालन पुल टूटा, भाबर के कई गांव से संपर्क कटा, नदियों में भी जलस्तर बढ़ा

Spread the love

कोटद्वार: पहाड़ो में लगातार हो रही बारिश से जनजी वन अस्त व्यस्त हो गया है। बृहस्पतिवार सुबह कोटद्वार भाबर का एक महत्वपूर्ण पुल अचानक भरभराकर टूट गया। जिसके चलते यहां आवागमन पूरी तरह से ठप है। साथ ही भारबर क्षेत्र का कई गांव से संपर्क टूट गया है।

लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम मौके पर पहुँच चुकी है। टीमें पुल का जायजा ले रही हैं। नया पुल खड़ा करने में काफी समय लग सकता है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही पुल की मरम्मत की गई थी।

About Author