कोटद्वार : दुगड्डा के निकट एक कार अनियंत्रित होकर नीचे खोह नदी में जा गिरी। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति का शव बरामद किया जा चुका है जबकि एसडीआरएफ दो की तलाश कर रही है। दो कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को कार दुगड्डा से कोटद्वार की तरफ आ रही थी। दुगड्डा से कुछ ही दूरी पर कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस दौरान ग्राम बसेड़ा निवासी गुलशेर व मेमन निवासी साहिल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक युवक का शव ग्रास्टनगंज के निकट बरामद हुआ है। वहीं दो अब भी लापता है। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।

More Stories
दुखद हादसा: बारातियों का वाहन खाई में गिरा, 03 की मौत 02 घायल
ऋषिकेश रोड पर पलटी विश्वनाथ सेवा की बस, चालक सहित दो की मौत
मैक्स के ऊपर गिरे पत्थर, 02 की मौके पर मौत, 03 गंभीर रूप से घायल