रामनगर: नैनीताल के रामनगर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन युवक और 6 युवतियां शामिल हैं, जोकि पटियाला और दिल्ली से आए हुए थे। सभी मृतक पटियाला जिले के अलग अलग इलाकों से संबधित हैं और आर्केस्ट़्रा ग्रुप से जुड़े हुए थे। पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब आर्केस्ट़्रा ग्रुप एक कार्यक्रम की बुकिंग में आया हुआ था। रात को वहां कार्बेट स्माॅल टाउन होमस्टे एंड रेस्टोरेंट ढेला में रुके हुए थे। शुक्रवार पटियाला के आर्केस्ट्रा ग्रुप की कार रपटे में बही, 9 की मौत एक युवती की जान बची, उत्तराखंड के रामनगर में हादसा सुबह करीब 9 बजे सभी होम स्टे चेक आउट कर निकलेे थे। ढेला रोखड़ रपटे पर उनका वाहन पानी में बह गया। हादसे में पवन जैकब निवासी भीम नगर सफा वादी गेट जोगिया पटियाला पंजाब, संगीता तमांग निवासी कल्लू मोहल्ला गढ़ी ईस्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली, कविता निवासी गुरु अंगद देव काॅलोनी राजपुरा पटियाला पंजाब, पिंकी कुमारी उर्फ सकीना निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश, अमनदीप सिंह निवासी चालान पट्टी भवानीगढ़ संगरूर पंजाब, जानवी उर्फ सपना निवासी इ्रंद्रापुरा पटियाला पंजाब, हिना निवासी सुभाष विहार भजनपुरा दिल्लीश, आशिया निवासी कार्वेट काॅलोनी रामनगर और इकबाल निवासी पटियाला के रूप में हुई है।
More Stories
चार दिन तक चली कांग्रेस नेता राजीव जैन के ठिकाने पर छापेमारी, कैश गहने व प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद
वीडियो: आबकारी टीम की लाइव रेड, निगम चुनाव के लिए मसूरी जा रही थी शराब
उत्तराखंड में अवैध मदरसों की जांच के आदेश, फंडिंग का भी लगाया जाएगा पता