देहरादून: ऋषिकेश घूमने के लिए आया सेना का जवान नहाते हुए डूब गया। एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ने घटनास्थल से 2 किलोमीटर आगे नदी से भारतीय सेना के जवान को खोज निकाला व तुरन्त अस्पताल भिजवाया ।राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टर द्वारा उक्त युवक को मृत घोषित किया गया।
मंगलवार को थाना लक्ष्मणझूला से एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई की फूल चट्टी के पास एक व्यक्ति बह गया है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जानकारी मिली कि छह लोगों का ग्रुप नहाने के लिए फूलचट्टी आया था । अचानक जल स्तर बढ़ने से एक व्यक्ति बहने लगा, जिसको गोल्फ रैपिड तक बहते हुए देखा गया। बहने वाला युवक भारतीय सेना का जवान है जो छुटी में घर आया था और घूमने के लिए ऋषिकेश में आया हुआ था। मृतक की पहचान नितुल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गंडाला, तहसील बहरोड़, थाना निवराना, अलवर राजस्थान के रूप में हुई है।
More Stories
कांग्रेस नेता हरक सिंह की पत्नी दीप्ति व करीबी लक्ष्मी राणा से 06 घंटे पूछताछ
नए साल के लिए बार संचालक ने मंगाई महंगी शराब की बोतलें, फ्लैट से पकड़ा शराब का जखीरा
28 इंस्पेक्टरों को नए साल का तोहफा, बने डिप्टी SP, देखें लिस्ट