देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कर्नल अजय कोठियाल के पार्टी से अलविदा कहने के एक महीने बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने भी आप को अलविदा कह दिया है। मंगलवार को वह भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने सोमवार को अपने पद और आप की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में वह असहज महसूस कर रहे थे और इसी के चलते वह पद छोड़ रहे हैं। बाली ने अपना इस्तीफा आप के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया को भेज दिया है।
कुछ साल पहले तक दीपक बाली को एक रियल स्टेट कारोबारी के तौर पर जाना जाता था। साल 2020 में बाली आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्वयं उन्हें आप की सदस्यता दिलाई थी। इसके बाद लगातार पार्टी में बाली का कद बढ़ता चला गया। कुछ माह के भीतर वह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए।
More Stories
भाजपा ने जिलेवार जिला पंचायत सदस्य पदों पर समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा की, देखें पूरी सूची
Big Breaking:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक, यह रही वजह
पंचायत चुनाव का बजा डंका, दो चरणों होंगे चुनाव, जानिए पूरा शेड्यूल