कोटद्वार: पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक लगातार जारी है। अब जनपद के अंतर्गत पड़ते लैंसडौन क्षेत्र में घर के आंगन में खेल रही डेढ़ वर्ष की बच्ची को गुलदार ने मार डाला। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
लैंसडौन के अंतर्गत बरस्वार गांव में शनिवार शाम डेढ़ वर्ष की बच्ची यशिका घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार उसे जंगल में ले गया। शोर मचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और बच्ची की तलाश शुरू कर दी।
काफी तलाश के बाद बच्ची बेहोश पड़ी मिली। ग्रामीण उसे लेकर कैंट अस्पताल लैंसडौन में आए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही लैंसडौन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में गस्त शुरू करवा दी।

More Stories
DGP दीपम सेठ की कार्यशैली की हर तरफ सराहना, जवानों में बढ़ा जोश
नौटियाल बने रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव, सदस्यता विस्तार को प्रदेश में चलेगा अभियान
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन ओंकार बहुगुणा ने संभाला कार्यभार