देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप जारी करने वाली उर्मिला सनोवर लंबे जद्दोजहद के बाद बुधवार को बयान दर्ज कराने थाने पहुंची। उर्मिला सनोवर ने पुलिस को कुछ ऑडियो व वीडियो क्लिप दिए हैं, जिसका पुलिस की ओर से वैज्ञानिक परीक्षण कराया जा रहा है।
बुधवार को उर्मिला सनोवर जिनके विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी व थाना डालनवाला पर मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में पुलिस की ओर से नोटिस के माध्यम से अपने बयान अंकित कराये जाने के लिए बुलाया गया था। बुधवार को उर्मिला सनोवर बयान अंकित कराने के उपस्थित हुई, दोनों मुकदमो के विवेचको द्वारा उर्मिला सनोवर के बयान अंकित किए गए। इस दौरान उर्मिला सनोवर की ओर से दिए गए बयानों की ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग की गई व उर्मिला सनोवर द्वारा विवेचकों को सुरेश राठौड़ व उनके बीच बातचीत की ऑडियो क्लिप दी गई जिनका वैज्ञानिक परीक्षण विधि विज्ञान प्रयोगशाला मे कराया जाएगा।
विवेचको ने उर्मिला सनोवर से सोशल मीडिया पर प्रसारित/प्रचारित कुछ खबरों जिनमे कुछ अन्य साक्ष्य पुलिस को दिए जाने की बात उनके द्वारा कही जा रही थी, के संबंध में पुलिस को साक्ष्य प्रदान करने हेतु कहा गया तो उर्मिला सनोवर की ओर से कोई अन्य साक्ष्य विवेचना में नहीं दिया गया । उर्मिला सुनोवर द्वारा अपनी सुरक्षा के संबंध में एसएसपी आवास कार्यालय में एसएसपी देहरादून को प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा इंटेलिजेंस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है l

More Stories
मुआवजे के एवज में रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
करोड़ो रूपये लेकर भागे बिल्डर शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी पर ED का शिकंजा
SSP मणिकांत मिश्रा का एक्शन मोड जारी, हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार