पौड़ी: पाबौ ब्लॉक में पड़ते जबरौली पोस्ट पिनानी से पूजा अर्चना के लिए आए दो श्रद्धालु अलकनंदा नदी में डूब गए। एसडीआरएफ की टीम लापता हुए श्रद्धालुओं की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक उनका पता नहीं लग पाया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
घुड़दौड़स्यू में पड़ते जबरौली गांव में इन दिनों पूजा चल रही है। मंगलवार को 15-16 लोग स्नान करने के लिए कीर्तिनगर विकासखंड के ढूंढप्रयाग घाट पर पहुंचे। दोपहर 12 बजे पूजा के बाद श्रद्धालु स्नान करने लगे तो आशा देवी नदी में डूबने लगी। उन्हें बचाने के लिए पास ही खड़े गांव के जसवंत सिंह भी नदी में कूद गए और वह भी बह गए।
घटना के तत्काल बाद कीर्तिनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम की बुलाया।एसडीआरएफ ने रेस्क्यू चलाया लेकिन नदी में बहे दोनों को पता नहीं लग पाया।

More Stories
शुक्रवार को दून में नगर कीर्तन व शोभायात्रा, यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलें