November 12, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ADG ने किया ब्रीफ

देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भ्रमण एवं प्रवास कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना अभिनव कुमार ने जनपद देहरादून व हरिद्वार में ड्यूटी में नियुक्त पुलिस अधिकारियों को पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग के दौरान राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) डा. वी मुरुगेशन ने आनलाइन ब्रीफिंग में जुड़कर समस्त प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।
ब्रीफिंग के दौरान एडीजी अभिसूचना व सुरक्षा अभिनव कुमार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने साथ सादे व वर्दी में लगने वाले सभी पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक करते हुए उन्हें ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ कर लें तथा इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हों।
वीवीआइपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा के पहलू से सतर्क दृष्टि रखी जाए तथा पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही वीवीआइपी से मिलने की अनुमति दी जाए। उन्होंने वीवीआइपी रूट प्रभारी को निर्देशित किया कि वीवीआइपी कार्यक्रम से पूर्व ही पूरे रूट व्यवस्था का भली प्रकार निरीक्षण कर इस बात को सुनिश्चित कर लें कि वीवीआइपी रूट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न पड़ी हो। इसके अलावा सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वीवीआइपी प्रवास स्थल, कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान किसी को भी उक्त क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी।
सुरक्षा की दृष्टि से वीवीआइपी प्रवास स्थल व कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए चेकिंग सुनिश्चित कर लें। साथ ही वीवीआइपी रूट व मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास स्थित ऊंचे भवनों, पानी की टंकियों आदि स्थानों की बीडीएस व डाग स्क्वाइड टीम से सघन चेकिंग कराते हुए इन स्थानों पर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी के दौरान किसी भी कर्मचारी की ओर से अनावश्यक रूप से मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए और ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वांइट को छोडा जाए। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ब्रीफिंग में जनपद हरिद्वार में वीवीआइपी ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।
इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक (साइबर/एसटीएफ), नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) सुनील कुमार मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author