October 26, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

नशा माफिया पर दून पुलिस का प्रहार, फरार नशा तस्कर गिरफ्तार

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से चलाए *“ड्रग्स फ्री उत्तरखण्ड 2025”* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री में लिप्त आरोपियों कों चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाते हुए ऐसे आरोपियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में थाना सेलाकुई में दर्ज एक मुकदमे में लंबे समय से फरार चल रहे नशा तस्कर तस्लीम पुत्र असलम निवासी बड़ा रामपुर, थाना सहसपुर, देहरादून,  उम्र- 40 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पूर्व में पुलिस 01 नशा तस्कर दिलशाद को नशा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था। दिलशाद से पूछताछ में मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त एक अन्य नशा तस्कर तस्लीम का नाम प्रकाश में आया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। शातिर आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था।

थानाध्यक्ष पीडी भट्ट को सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में घूम रहा है, जिसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार तस्लीम पूर्व में भी नशे की तस्करी में जेल जा चुका है, जिस पर नशा तस्करी के 03 मुकदमे दर्ज हैं।

*पुलिस टीम :-*
1- उ०नि० पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार
3- म०उ०नि० मीना रावत
4- कां० उपेंद्र भंडारी

About Author