देहरादून: शिक्षण संस्थानों में बढ़ते नशे के चलन को देखते हुए अब दून पुलिस सख्ती के मूड़ में आ गई है। बुधवार को प्रेमनगर थाना पुलिस डाक्टरों की टीम के साथ एक शिक्षण संस्थान में पहुंची और 17 छात्र-छात्राओं के यूरिन सैंपल लिए। हालांकि सभी सैंपल निगेटिव पाए गए हैं, लेकिन पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए बड़ा संदेश दिया है कि किसी भी समय किसी भी छात्र या छात्रा का नशे की जांच के लिए यूरिन सैंपल लिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशामुक्त उत्तराखंड 2025 के तहत दून पुलिस लगातार नशे के विरुद्ध कार्रवाई कर कर रही है। इसके तहत एसएसपी देहरादून अजय सिंह की ओर से दून के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए छात्र छात्रों से उनका ड्रग्स टेस्ट कराए जाने के लिए कान्सर्ट फार्म/शपथ पत्र भराए गये थे। इसी क्रम मे बुधवार को पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की संयुक्त टीम ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण किया। संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्रों में से रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट किया गया। सभी छात्र- छात्रों की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई।
दून पुलिस ने नशे मे लिप्त छात्र-छात्रो का कड़ा संदेश दिया है कि यदि कोई भी छात्र-छात्रा किसी भी प्रकार के नशे का सेवक करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियान में शिक्षण संस्थान में मौजूद अन्य छात्र छात्रों को नशे से दूर रहने तथा नशे के दुष्परिणाम की जानकारी दी गई। अभियान के क्रम में अन्य शिक्षण संस्थानों में भी औचक निरीक्षण की तैयारी की जा रही हैै।
टीम में उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, सीओ प्रेमनगर रीना राठौर, तहसीलदार विकासनगर विवेक राजौरी सहित चिकित्सक प्रदीप राणा, एडिशनल सीएमओ, देहरादून, डा. विनय शर्मा, मेंटल अस्पताल, कुंदन राम, थानाध्यक्ष प्रेमनगर, प्रशांत कनवासी, लैब टैक्नीशियन, सीएचसी सहसपुर भी शामिल थे।

More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन