देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश के लिए शनिवार से 28 जून तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। शनिवार सुबह को जारी दिन के पहले पूर्वानुमान में 29 जून को प्रदेश के सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट के साथ ही जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कह दिया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक शनिवार को बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। 26 जून को बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।
27 जून को दायरा और बढ़ेगा और नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के अलावा कुछ अन्य जिलों में भी बारिश होगी। 28 जून को देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। जबकि 29 जून को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

More Stories
Video: सहस्त्रधारा स्थित कर्लिगार्ड क्षेत्र में अतिवृष्टि होटल ढहा,आधी रात घरों से बाहर निकले लोग
रेड अलर्ट के चलते आज भी स्कूलों में छुट्टी, DM ने जारी किया आदेश
भारी बारिश के चलते कल स्कूलों में छुट्टी, डीएम ने जारी किया आदेश