देहरादून: अवैध खनन की सूचना पर चौकी प्रभारी व चीताकर्मियों को मौके पर न पहुंचना भारी पड़ गया है। एसएसपी अजय सिंह ने तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू की गई है।
रविवार को विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत चौकी बाजार क्षेत्र में नदी में अवैध खनन का काम चल रहा था। इस मामले में विकासनगर कोतवाली की चौकी प्रभारी बाजार वैभव गुप्ता व चीता में नियुक्त हेड कांस्टेबल मनोज व कांस्टेबल नवबहार को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बावजूद भी वह मौके पर नहीं पहुंचे।
तीनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही को देखते हुए एसएसपी ने उन्हें तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

More Stories
मुआवजे के एवज में रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
करोड़ो रूपये लेकर भागे बिल्डर शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी पर ED का शिकंजा
SSP मणिकांत मिश्रा का एक्शन मोड जारी, हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार