देहरादून: शासन ने तीन और इंस्पेक्टरों को डिप्टी एसपी पद पर पद्दोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। जल्द ही नए बने डिप्टी एसपी को तैनाती मिल सकती है। पिछले दिनों शासन ने 28 सीओ को पद्दोन्नत किया था, जिसमें तीन इंस्पेक्टरों को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया था। अब पद रिक्त होने पर इंस्पेक्टर कुंवर सिंह रावत, बलवंत सिंह रावत और अखिलेश कुमार को सीओ पद्दोन्नत किया जा है। 01 फरवरी से तीनों अधिकारी डिप्टी SP बन जाएंगे।

More Stories
Big News: दारोगा स्तर के 58 थाने इंस्पेक्टर स्तर के थानों में होंगे परिवर्तित
रिटायर्ड IPS अधिकारी दिलीप सिंह कुंवर को CM धामी ने सौंपी अब बड़ी जिम्मेदारी
IPS व IAS के बाद अब 15 PCS अधिकारियों के तबादले, देखें सूची