देहरादून: शासन ने तीन और इंस्पेक्टरों को डिप्टी एसपी पद पर पद्दोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। जल्द ही नए बने डिप्टी एसपी को तैनाती मिल सकती है। पिछले दिनों शासन ने 28 सीओ को पद्दोन्नत किया था, जिसमें तीन इंस्पेक्टरों को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया था। अब पद रिक्त होने पर इंस्पेक्टर कुंवर सिंह रावत, बलवंत सिंह रावत और अखिलेश कुमार को सीओ पद्दोन्नत किया जा है। 01 फरवरी से तीनों अधिकारी डिप्टी SP बन जाएंगे।


More Stories
रायपुर क्षेत्र में फ्रिज जोन में बना सकेंगे छोटे मकान व दुकान, कैबिनेट लिया गया अहम निर्णय
कैबिनेट बैठक में अहम निर्णय, ट्रैफिक व्यवस्था सुधार की जगी उम्मीद
जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के अनन्तिम आरक्षण जारी, कई जिलों में बदले समीकरण